कोलकाता में पेंट की एक फैक्ट्री जलकर खाक हो गई. काशीपुर इलाके में पेंट फैक्ट्री में ऐसी चिंगारी भड़की कि देखते ही देखते ही उसने विकराल आग का रूप ले लिया. फैक्ट्री में ज्वनलशील पदार्थों की भरमार ने आग में घी में काम किया. आग पर काबू पाने में दमकल की 20 गाड़ियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. इस हादसे में दो लोग बुरी तरह झुलस गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.