2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में आरोपी राज्यसभा सासंद कनिमोझी को तिहाड़ जेल जाना ही पड़ा. ऐशोआराम में रहने वाली कनिमोझी को पहली रात एक छोटे से कमरे में गुजारनी पड़ी. जहां एसी नहीं पंखा था. महंगी लकडी का पलंग नहीं बल्कि सीमेंट का पक्का बेड था.