यश चोपडा की महत्वाकांक्षी फिल्म जब तक है जान का पहला गीत जारी कर दिया गया. 'छल्ला' बोलों वाला यह गीत पिछले दिनों तब चर्चा में आया जब शाहरूख खान ने कहा कि उनकी नजर छम्मक छल्लो के बाद अब इस गीत पर है.