ये बात आपके लिए बिलकुल नई हो सकती है, लेकिन मुंबई के लोगों से पूछिए तो झट बताएंगे, कि 26/11 की तीसरी बरसी के अगले दिन... सीएसटी रेलवे स्टेशन पर क्या हुआ था. जी हां... शाम का वक्त था. पूरा रेलवे स्टेशन ग्रुप डांस का स्टेज बन गया, और सारे मुसाफ़िर डांसर.