ठंड और कोहरे की मार ट्रेनों पर पड़ने लगी है. नई दिल्ली और दिल्ली रेलवे स्टेशनों से कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. इनमें कुछ ट्रेनें 11 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. इनमें गुवाहाटी राजधानी भी शामिल है, जो सवा दो घंटे की देरी से चल रही है. आप देख सकते हैं ट्रेनों की ताजा स्थिति. इससे यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.