एक ओर सरकार जनता से महंगाई थामने के झूठे वादे कर रही हैं, दूसरी ओर महंगाई और भी ज्यादा बेलगाम हो गई है. पिछले माह की 22 तारीख को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान खाद्यान्न महंगाई की दर बढ़कर 12.21 फीसदी हो गई. इससे पहले के सप्ताह में यह 11.43 फीसदी थी.