कहते हैं कि अनहोनी आती है, तो दबे पांव ती है. फिर भी कई लोगों को सुनाई दे जाती है अनहोनी की आहट. खास बात ये है कि अनहोनी की ये आशंका किसी को किसी के बारे में हो जाती है. नहीं तो भला फिल्म कुली के दौरान अमिताभ बच्चन पर जो आफत आई उसका अहसास स्मिता पाटिल को कहां से होता. ये रोंगटे सिहराने वाली खबर है लेकिन अमिताभ बच्चन ने ये राज खुद बताया कि एक रात स्मिता ने उन्हें फोन किया और हादसे के बुरे सपने के बारे में बताया.