उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. बारिश के बाद पारा भले ही ज्यादा नीचे नहीं गया हो लेकिन सर्द हवाओं की वजह कंपकंपी बढ़ गयी है. राहत की बात ये है कि दिल्ली एनसीर में फिलहाल कोहरा बहुत कम है लेकिन अगले दो-तीन दिनों के लिए मौसम विभाग ने तापमान गिरने की चेतावनी दी है.