लीबिया में गुरुवार को एक युग का अंत हो गया. कर्नल मुअम्मर गद्दाफी मारा गया. गद्दाफी को दुनिया में रंगीले तानाशाह के नाम से भी जाना जाता था. 1969 में सत्ता में आए गद्दाफी ने 42 साल तक लीबिया में शासन किया.