गंगा नदी, देश की पवित्र नदी. सबके पाप धोनी वाली गंगा भयानक रोग बांट रही हैं. जी हां गंगा किनारे रहनेवालों को हो रहा है कैंसर. यकीनन ख़बर चौंकाने वाली है लेकिन एक रिसर्च मे ये बात सामने आई है. बिहार में गंगा के तटीय इलाकों में रहने वालों लोगों में कैंसर महामारी की तरह फैल रहा है. डॉक्टरों के पास लीवर और गॉल ब्लेडर के केंसर की शिकायतें आ रही हैं.