क्या गंगा मैया बनारस से रूठ गई हैं...इस सवाल पर वाराणसी के कई श्रद्धालुओं में दहशत है. वजह है गंगा नदी का शहर के कई घाटों से दूर हटना. वाराणसी में गंगा पहली बार अपना रास्ता बदल रही है और ये कई घाटों से 7 से 10 फीट तक दूर हट गई है. वाराणसी के मशहूर दश्वाश्मेध घाट से गंगा करीब 9 फीट दूर चली गई है. राजेंद्र घाट पर गंगा सात फीट दूर हो गई है.