एक लड़की से गैंगरेप होने के दो हफ्ते बाद भी कोई गिरफ्तार नहीं की गई. मामला दिल्ली के सीमापुरी थाने का है. आरोप जिन पर है, वो कंस्ट्रक्शन के धंधे में बड़े नाम हैं, ज़ाहिर है- दिल्ली पुलिस गुनाह देखकर नहीं, रसूख देखकर कार्रवाई कर रही है. वैसे आरोपों के घेरे में चंद पुलिसवाले भी हैं, इसीलिए कोर्ट ने अब सीधे पुलिस कमिश्नर से ही रिपोर्ट तलब कर ली है.