अंडरवर्ल्ड डॉन संतोष शेट्टी को मुंबई लाने में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच कामयाब रही.थाइलैंड पुलिस ने बैंकॉक में शेट्टी को 4 अगस्त की रात गिरफ्तार किया था.वहां से बैंकॉक पुलिस ने शेट्टी को मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया. मुंबई के किला कोर्ट में आज ही शेट्टी की पेशी होनी है.