गुरू पूर्णिमा के मौके पर वाराणसी के गढ़वा मठ में अश्लील डांस हुआ. जिसका आयोजन खुद गुरू सहजानंद के शिष्यों ने ही कराया था. .बताया जा रहा है कि गुरू पूर्णिमा के मौके पर मठ में लाखों भक्त जुटे थे. जिनके मनोरंजन के नाम पर यहां ये फूहड़ डांस करवाया गया. मनोरंजन के नाम पर ये अश्लीलता रात भर चलती रही.