पूर्व सेना प्रमुख वी. के. सिंह के हाथों नारियल का पानी या नींबू का जूस पीकर टीम अन्ना के सदस्य अनशन तोड़ेंगे. टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वी. के. सिंह शाम चार बजे धरनास्थल जंतर-मंतर पहुंचेंगे.