गो-एअर का विमान यात्रियों से भरा था, लेकिन पायलटों को इन यात्रियों की सुरक्षा की चिंता नहीं थी. वो सेना के दो बड़े अफसरों को हवाई सफर का रोमांच दिखाने में लगे थे. आरोप है कि लेह से जम्मू जाते हुए इस विमान के कॉकपिट में दो सेना अफसरों को सफर कराया गया.