दुनिया की सबसे खूबसूरत और छोटी कार, बीएमडब्ल्यू मिनी. छोटी कारों की ये हसीना जब दिल्ली के ऑटो एक्सपो में आई तो मानो खलबली  मच गई. अपने परफार्मेंस और अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में रुतबा कायम कर चुकी  इस कार की पूरी कहानी भारत के लिए जरा नई है.