ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह का अंतिम संस्कार मंगलवार को मुंबई के मरीन लाइंस के चंदनवाड़ी में मौजूद विद्युत शवदाह गृह में संपन्न हो गया. जगजीत सिंह के पार्थिव शरीर को लीलावती अस्पताल से पेडर रोड स्थित उनके निवास पर लाया गया, जहां उनके परिवार के सदस्यों, मित्रों और प्रशंसकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पार्थिव शरीर को चंदनवाड़ी ले जाया गया, जहां जगजीत सिंह के भाई करतार सिंह धीमान ने अंतिम संस्कार किया.