गाजियाबाद के पॉश इलाके वसुंधरा में बंदरों का ऐसा खौफ है कि अब संकट जान पर भी खतरा बढ़ने लगा है. बुधवार को इलाके में बंदर से डरकर एक लड़की पहले एक इमारत की छत पर चढ़ गई. जब बंदर ने उसका वहां भी पीछा नहीं छोड़ा, तो वो वहां से नीचे कूद गई. फिलहाल वो अस्पताल में मौत से जूझ रही है.