बोकारो में एक लड़की इच्छामृत्यु की गुहार लगा रही है. मामला आठ साल पुराना है. छेड़खानी के विरोध करने पर तीन मनचलों ने लड़की के चेहरे को तेजाब से जला दिया था. बताया जाता है लंबी कानूनी लड़ाई के बाद तीनों हैवानों के निचली अदालत से रिहाई मिलने के बाद लड़की टूट गई और अब इच्छामृत्यु की मांग कर रही है.