घूरती है दिल्ली! दिलवालों की दिल्ली में एक लड़की घर से निकलती है तो बाहर घूर घूर के लोग उसे परेशान कर देते हैं. इस परेशानी को हमारी टीम ने कैमरे में कैद किया है.हम पूरी दिल्ली में फैली इस असुरक्षा को आपके सामने एक एक कर हर इलाके में करेंगे बेनकाब.हम आपको दिखाएंगे कि कैसे सड़क पर बन जाता है अंजाने में एमएमएस. हम आपको दिखाएंगे कि कैसे घूरती आंखों का बन जाता है मंच और हम आपको दिखाएंगे कि कैसे सड़क पर खड़ी लड़की पर लगी रहती हैं सैकड़ों आंखे.घूरती दिल्ली का पूरा सच होगा बेनकाब एक एक कर हमारी खास पेशकश- ये दिल्ली के मर्द- में...