रामलीला मैदान में आज अन्ना हजारे को अनशन पर बैठे छठा दिन हो गया है. इस बीच उनका 4 किलो वजन भी घट गया लेकिन उनके जोश में कोई कमी नहीं आई है. अन्ना को देश के हर कोने से भारी समर्थन मिल रहा है. रामलीला मैदान से अन्ना ने कहा, जनलोकपाल से भ्रष्टाचारियो को मिलेगी सजा. अन्ना ने कहा कि अभी लंबी लड़ाई बाकी है.