जम्मू के माता वैष्णो देवी मंदिर में कटरा से सांझीछत इलाके में गलोबल वेक्ट्रा हेलीकाप्टर सर्विस बंद होने से श्रदालुओ की परेशानियां बढ़ गई हैं. यह कम्पनी हर रोज माता वैष्णो देवी मंदिर में करीब 400 श्रदालुओं को लाया करती थी. लेकिन केंद्र सरकार द्रारा लाईसेंस सस्पेंड करने की वजह से इसकी सर्विस फिलहाल बंद कर दी गई है जिससे श्रदालू परेशान है.