नीचे उफनाई नदी और ऊपर रस्सी से बंधे पटरों पर टंगी बेशुमार ज़िंदगियां. हम किसी हादसे की बात नहीं कर रहे. हम आपको दिखाने जा रहे हैं यूपी के बिजनौर ज़िले के लोगों की मजबूरी, जो भगवान भरोसे अपने घर-आते जाते हैं.