scorecardresearch
 
Advertisement

गोल्‍डन माइक्रोसॉफ्ट अवॉर्ड में छाया 'ओए' एफएम

गोल्‍डन माइक्रोसॉफ्ट अवॉर्ड में छाया 'ओए' एफएम

माइक, म्यूजिक, मस्ती. इन सब का धमाल दिखा मुंबई में हुए गोल्डन माइक अवार्ड समारोह में. जिसके स्पान्सर रहे टीवी टुडे नेटवर्क के रेडियो चैनल ओए. इसमें रेडियो, एडवर्टाइजिंग से जुड़े लोगों को अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड दिया गया. हालांकि ओए के केवल एक साल होने की वजह से अवार्ड के लिए ओ को नॉमिनेट नहीं किया गया. लेकिन इस इवेंट को ओए के आरजे निशिका और सुचेनिता ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में होस्ट किया. तो वहीं आरजे यामिनी ने मां कसम जीतूंगा का खेल खेला..सबसे खास बात रही ओए के नेश्नल कंटेट हेड विराग मिश्रा की खास-पेशकश. विराग ने फिल्मों गानों को गजल के अंदाज में गाकर खूब वाह-वाही बटोरी.

Advertisement
Advertisement