मलकानगिरि के अगवा डीएम को सरकार ने सुरक्षित रिहा कराने का भरोसा दिलाया है. इस बीच आजतक की टीम ने जान का जोखिम उठाकर उन नक्सली ठिकानों को खोज निकाला जहां से मलकानगिरि के डीएम को अगवा किया गया और अभी उन्हें बंधक बनाकर रखा गया है.