आजतक से खास बातचीत में केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें उम्मीद नहीं कि संसद के इस सत्र में बिल पास होगा. केजरीवाल ने ये भी कहा कि अगर सीबीआई नहीं देना चाहती लोकपाल को तो लोकपाल को उसकी जांच एजेंसी बनाने और चलाने का हक दे और भ्रष्टाचार के साऱे मामले जो सीबीआई के पास हैं वो लोकपाल को सौंप दे.