सितारों का सम्मान. जी हां वैसे तो इन सितारों ने अपने फिल्मी करियर में कई सम्मान हसिल किए लेकिन ये एक ऐसा सम्मान है जो हर सितारे के लिए सबसे बड़ा औऱ गौरवशाली है. जी हां ये है पद्म अवॉर्ड, और बुधवार को उन नामों की घोषणा कर दी गई जिन्हें मिला है अपने अपने क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए ये खास इनाम. बॉलीवुड में इस सम्मान को हासिल करनेवालों में अपने पंजाब दे पुत्तर का भी नाम है.