कालाधन के मुद्दे पर बाबा रामदेव के शनिवार से अनशन पर जाने के ऐलान से चिंतित सरकार ने आज उन्हें मनाने के लिये असाधारण कदम उठाया और वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी सहित चार वरिष्ठ मंत्रियों को योगगुरु से बातचीत करने हवाई अड्डे भेजा. हालांकि, ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा कि रामदेव अनशन पर जाने का अपना कार्यक्रमक छोड़ देंगे.