जंतर मंतर पर आंदोलन जारी है. टीम अन्ना के अनशन का सोमवार को छठा दिन है, जबकि अन्ना का दूसरा दिन है. अन्ना ने सोमवार को मंच से कहा कि सरकार को या तो लोकपाल लाना पड़ेगा या फिर जाना पड़ेगा.