एफडीआई पर सरकार ने ममता बनर्जी को ठेंगा दिखाते हुए अधिसूचना जारी कर दी है. गुरुवार को देशभर में हुए आंदोलन 'भारत बंद' की हवा निकालते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है. शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के मंत्री केन्द्रीय कैबिनेट से इस्तीफा देंगे, लेकिन उससे पहले ही सरकार ने समझौते के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं.