टीम अन्ना के सदस्य मनीष सिसौदिया के एऩजीओ कबीर पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है. ये कार्रवाई गृहमंत्रालय के अधीन आने वाले Foreign Contribution Regullation Act Wing के सदस्यों ने की है. अधिकारियों ने विदेश से मिले धन से संबंधित दस्तावेजों की जांच के लिए उसके परिसर की तलाशी ली है. सिसोदिया के सहयोगियों ने इसे ‘पीछे पड़ने’ की कार्रवाई करार दिया.