देश गणतंत्र दिवस के तिरसठवें समारोह की तैयारियों में लगा है. राजपथ पर रोज परेड और झांकियों के रिहर्सल हो रहे हैं. लेकिन उन नापाक मंसूबों को भारत की ये खुशी गवारा नहीं, जो हमेशा भारत को बेचैन देखना चाहते हैं. इसलिए तमाम आतंकवादी संगठनों ने मिलकर तैयार किया है भारत पर हमले के लिए एक ब्रिगेड. नाम है ब्रिगेड- वन टू थ्री.