खुशियां त्योहारों से आती है और खुशियों में मिठाइयों से माहौल में चार चांद लग जाता है लेकिन मिलावट और मुनाफाखोर आपकी खुशियों में लगा सकते हैं ग्रहण. मिलावट का काला कारोबार त्योहारों की मिठास को कर सकता है कड़वा. ग्रेटर नोएडा में स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारकर सैकड़ों किलो नकली और मिलावटी मिठाइयां बरामद की है.