मुंबई में सिनर्जी ऐडलैब्स के प्रोड्यूसर नीरज ग्रोवर, की हत्या के मामले में आज अदालत फैसला सुनाएगी. ग्रोवर मर्डर केस में साउथ की एक ऐक्ट्रेस औऱ उसका मंगेतर आरोपी हैं. उन दोनों पर नीरज ग्रोवर की हत्या कर उसकी लाश के टुकड़े कर जलाने की कोशिश करने के भी आरोप हैं.