हिंदुस्तान का हर नागरिक ये जानना चाहता है कि अलग अलग पैमाने या कसौटी पर उसके राज्य की देश में क्या रैंकिंग है. हर साल की तरह इंडिया टुडे के स्टेट ऑफ द स्टेट्स सर्वे में इन तमाम सवालों का इस बार भी जवाब मिला है.