scorecardresearch
 
Advertisement

गुडगांव: दादा ने किया पोते का अपहरण

गुडगांव: दादा ने किया पोते का अपहरण

गुड़गांव में एक दादा ने अपने ही पोते का अपहरण कर लिया. गुड़गांव के जाटोली में रहने वाले हिम्मत सिंह के बेटे देवेंद्र की शादी रितु से हुई थी. लेकिन रितु और देवेंद्र के बीच अनबन रहने लगी. रितु का आरोप है कि देवेंद्र और उसके घरवाले दहेज के लिए उसे परेशान करते थे. रितु अपने बेटे को लेकर मायके आ गई. इसबीच हिम्मत सिंह कुछ लोगों के साथ रितु के घर पहुंचे और अपने पोते को जबरन उठाकर ले आए . रितु का आरोप है कि अब हिम्मत सिंह उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. रितु ने ये भी आरोप लगाया है कि हिम्मत सिंह अपने बेटे के अस्पताल के लिए पैसों की भी मांग कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement