खाकी वर्दी सुरक्षा की गांरटी होती है लेकिन अब ये खौफ की वर्दी हो गई है. दिल्ली में कॉन्सटेबल के धक्के से बुजुर्ग की मौत की खबर आप भूले भी नहीं है कि चौकाने वाली खबर गुड़गांव से आई है. आरोप है कि गुड़गांव का इंस्पेक्टर जान से मारने की धमकी देता है. पैसे नहीं लौटाता है औऱ मजबूरन पूर्व सरपंच को जहर खाना पड़ा.