महंगे प्याज से बेहाल दिल्ली वालों के सामने दूध का संकट मंडरा रहा है. वजह है गुर्जर समुदाय का आरक्षण आंदोलन. गुर्जरों ने ट्रेन के बाद कोटा में सड़क पर भी धरना शुरू कर दिया है. आंदोलनकारियों के मुखिया ने गुर्जरों से अपील की है कि वो राजधानी को दूध की सप्लाई रोक दें.