महिला आयोग की सदस्य अलका लांबा के बाद अब आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा विवाद में फंस गई हैं. ममता के मुताबिक लड़कियों ऐसे कपड़े पहनना चाहिए, जो आरामदायक हों लेकिन इन्हें पहनने में सावधानी बरतनी चाहिए. ममता शर्मा ने यह भी कहा कि पश्चिम की अंधी नकल के कारण हमारी सभ्यता प्रभावित होती है और ऐसे (गुवाहाटी में छेड़छाड़ जैसे) अपराध होते हैं.