तिब्बती धर्मगुरु करमापा के मठ में साढ़े छ करोड़ रुपए कहां से आए. इस सवाल को सुलझाने के लिए हिमाचल प्रदेश की पुलिस टीम आज धर्मशाला में करमापा के मठ पहुंची. यहां पुलिस ने 17वें करमापा उग्येन त्रिनले दोरजे से पचास सवाल पूछे. लेकिन पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं मिले हैं.