कांग्रेस और ममता बनर्जी के बीच की दूरियां कम होती नजर आ रही हैं. तृणमूल कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर होने वाली यूपीए की बैठक में शामिल होने का फैसला किया है. 14 जुलाई को होने वाली इस बैठक में यूपीए अपने उम्मीदवार का नाम तय करेगा. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस बारे में ममता बनर्जी से फोन पर बात की.