पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे बलवंत सिंह राजोआना को 31 मार्च को ही फांसी दी जाएगी. चंडीगढ़ अदालत ने फैसला सुनाया कि फांसी तय तिथि पर ही दी जाएगी. सुप्रीम कोर्ट में इसी मुद्दे पर एक मानवाधिकार संगठन ने याचिका डाली थी, जिसमें चंडीगढ़ की अदालत के फैसले पर स्टे लगाने की मांग की गई थी.