स्वामी रामदेव एक नए विवाद में फंस गए हैं. अब मामला है उनके आश्रम से दो विदेशियों के लापता होने का. बांग्लादेश के बोनोकेश भट्टाचार्य नाम के एक शख्स ने दूतावास को फैक्स भेजकर जानकारी दी है कि उसकी पत्नी संजीता भट्टाचार्य अपने मानसिक रोगी बेटे को लेकर हरिद्वार योगग्राम में इलाज कराने आई थीं. दोनों एक महीने योगग्राम में रहे. लेकिन 6 अगस्त से अचानक ही लापता हो गए.