वादे के मुताबिक आज केजरीवाल ने गांधी परिवार के दामाद पर सबूतों के साथ वार किया. केजरीवाल की बात को सच माने तो हरियाणा सरकार ने 350 एकड़ फॉरेस्ट की जमीन भी केंद्र और संबंधित विभागों की इजाजत लिए बिना डीएलएफ को दे दी थी. केजरीवाल के आरोपों के मुताबिक हरियाणा सरकार लगातार DLF के लिए किसी एजेंट की तरह काम कर रही थी.