क्या बेफिक्र होता जा रहा है कालेधन का किंग हसन अली? क्या कालेधन के आरोप में गिरफ्तार हसन अली की चिंता बढ़ने के बजाए धीरे-धीरे कम होती जा रही है.? एक तस्वीर देखेंगे तो आप यही कहेंगे कि 71 हजार 845 करोड़ के आयकर चोरी का आरोपी हसन अली जैसे सालों से बेफिक्र घूमता रहा वैसे अब भी बेफिक्र हो गया है