कुदरत कई बार अजीब तेवर दिखाती है. गर्मी से पसीना-पसीना हो रहे मैदानी इलाकों में मौसम अचानक तूफ़ानी हो गया. बीते दिन आए इस तूफ़ान के चलते कई जगह भारी तबाही मची. कहीं आंधी ने रोका रास्ता, तो कहीं फ़सलों पर पड़ गई बर्फ़. इस तूफ़ान ने 4 तीर्थयात्रियों की जान ले ली.