जंतर मंतर पर अनशन की इजाजत ना मिलने के मसले पर टीम अन्ना ने दिल्ली पुलिस को पांच विकल्प सुझाए हैं. अन्ना की टीम ने दिल्ली पुलिस को कहा है कि उन्हें जंतर मंतर के अलावा शहीद पार्क, वोट क्लब, राजघाट या फिर रामलीला मैदान में अनशन की इजाजत दी जाए. इतना ही नहीं अन्ना की टीम ने सरकारी लोकपाल बिल को एक बार फिर खारिज करने की मांग भी की है.