आतंकवाद के मसले पर दुनिया-जहान की फजीहत झेल रहे पड़ोसी का वो चेहरा सामने आया है, जिसके बारे में कम से कम भारत को तो अरसे से यकीन है. मुंबई हमले में अपना गुनाह कबूल चुके आतंकवादी डेविड हेडली ने कहा है कि 26/11 के लिए आईएसआई ने लश्कर से हाथ मिलाए थे. डेविड हेडली ने कहा कि उसे लश्कर से ट्रेनिंग मिली है.