बिहारी बाबू को अस्पताल में काफ़ी दिन हो गए. भर्ती तो वे सांस में तकलीफ़ की वजह से हुए थे और इलाज भी उसी का चल रहा था. लेकिन बारीक जांच-पड़ताल में पता चला कि परेशानी उनके दिल में भी है. हालांकि, अब डॉक्टरों ने दिल का ऑपरेशन करके ये दिक्कत भी दूर कर दी है.